चतरा। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त रमेश घोलप ने अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा जहूर आलम समेत सभी संबंधित जिला स्तरीय अधिकारीयों के साथ जनता दरबार के माध्यम से समस्याओं को लेकर मिलने आए आमजनों की समस्याएं सुनी। जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि विवाद, विद्यालय में पेयजलापूर्ति से संबंधित, विद्युत, अबुआ आवास, मनरेगा, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, कन्यादान योजना से संबंधित मामले आए। उपायुक्त ने एक-एक कर मिलने आए सभी आमजनों की समस्याओं से जुड़े आवेदनों का अवलोकन कर जल्द से जल्द नियमसंगत मामले का निष्पादन करने का भरोसा आमजनों को दिया। साथ ही उन्होंने मौके पर संबंधित अधिकारियों को मामले का निष्पादन करने का निर्देश दिया। ज्ञात हो कि सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को पूर्वाह्न 11.30 बजे से 01.00 बजे अपराह्न तक समाहरणालय में उपायुक्त द्वारा जनता दरबार के माध्यम से आम जनों की समस्याएं सुन उनका निराकरण किया जाता है।