आठ एकड़ में लगे अवैध पोस्ता-अफीम खेती को पुलिस व वन विभाग ने किया नष्ट, कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप

0
252

कुंदा(चतरा)। कुंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत खुशियाला जंगल में लगभग आठ एकड़ में अवैध रूप से लगे पोस्ता-अफीम की खेती को ट्रैक्टर की सहायता से विनष्टीकरण किया गया। विनष्टीकरण अभियान थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाया गया। थाना प्रभारी ने कहा कि थाना क्षेत्र में किसी भी परिस्थिति में पोस्ते की खेती नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा है कि लोग खुद से पोस्ते के फसल को नष्ट कर दें। अन्यथा पुलिस नष्ट करने के साथ एनडीपीएस के तहत कड़ी कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि खेती में संलिप्त लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, जल्द चिन्हित कर एनडीपीएस के तहत कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्होंने कहा की आगे भी लगातार वनिष्टीकरण अभियान की कार्रवाई जारी रहेगी। वनिष्टीकरण अभियान में पुलिस व वन कर्मी शामिल थे।