आउटरीच कार्यक्रम के तहत लोगों को किया गया जागरुक

0
63

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंडअंतर्गत पहरा पंचायत में झालसा रांची के निर्देशानुसार 90 दिवसीय आउटरीच कार्यक्रम के तहत विधिक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन प्रधान जिला एवं शस्त्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार के मार्गदर्शन एवं सचिव के नेतृत्व में गुरुवार को किया गया। जहां मुखिया एवं वार्ड सदस्य के नेतृत्व में ठंड से बचाव के लिए जरुरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। इस दौरान लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल मजदूरी, बाल विवाह प्रतिषेध, महिलाओं का सम्मान करो, सड़क सुरक्षा, जीवन ज्योति बीमा, सरकारी आवास, राशन कार्ड, मांईयां सम्मान योजना, वृद्धा पेंशन आदि योजनाओं से ंसबंधित जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। कार्यक्रम पीएलभी प्रेरणा दास द्वारा संचालित किया गया।