प्रतापपुर (चतरा)। पुलिस ने 302 के मामले में फरार चल रहे प्रतापपुर थाना क्षेत्र के टंडवा पंचायत अंतर्गत कर्मा चक टोला निवासी रामदेव यादव पिता स्वर्गीय हरि यादव शिवनारायण यादव पिता स्वर्गीय हरि यादव और दिनेश यादव पिता शिवनारायण यादव के घर इश्तिहार चिपकाकर सरेंडर करने का निर्देश दिया। पुलिस ने ढोल बजाकर एवं सूचना चिपका कर आरोपियों को न्यायालय में जल्द से जल्द हाजिर हो, अन्यथा आगे बड़ी कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि तीनों 302 के नामजद अभियुक्त हैं, जो काफी दिनों से फरार चल रहे हैं। ढोल बजवाकर इश्तहार चिपका कर इन्हें अदालत में हाजिर होने के लिए कहा गया है। इसके बाद भी अरोपी हाजिर नहीं होते हैं तो फिर उनके विरुद्ध अगली कार्रवाई की जाएगी।