गिद्धौर(चतरा)। अपर समाहारिता के निर्देशानुसार गिद्धौर अंचल के सभी पंचायतों में जमीन के आपसी बंटवारें को लेकर शिविर का आयोजन किया जाना है। ऐसे में एसी के निर्देश पर अंचलाधिकारी अनंत सयनम विश्वकर्मा ने जमीन के आपसी बंटवारे व नामकरण से संबंधित शिविर का आयोजन करने को लेकर तिथि का निर्धारण किया है। जारी तिथि के अनुसार गिद्धौर पंचायत में 10 जनवरी, बारिसाखी में 11, मंझगावां में 13, पहरा में 15, बरियातू में 16 व द्वारी पंचायत में 17 जनवरी को शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रमोद कुमार सिंह, रघुनाथ सिंह, पप्पू कुमार यादव को प्रतिनियुक्त किया गया है। अंचलाधिकारी ने आम ग्रामीणों को शिविर में पहुंचकर आपसी बंटवारे का निष्पादन कराने की अपील की है।