न्यूज स्केल संवाददाता
हंटरगंज(चतरा)। हंटरगंज प्रखंड क्षेत्र के बड़हीबीघा खेरगंजवा गांव के ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी सेविका के विरोध में प्रखंड कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने सेविका पर आरोप लगाते हुवे कहा कि सेविका अपनी पुत्र वधू को सहायिका चयन करवा दी है, जो इस पोषक क्षेत्र में नहीं आती है। इसको लेकर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रभारी अरुण मुंडा और उपायुक्त को आवेदन पत्र सौंपा गया है। बीडीओ को दिये गए आवेदन में बताया गया है मंगलवार को खेरगंजवा आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका बहाली कि प्रक्रिया हुई। जिसमें बड़हीबिगहा के रहने वाली आवेदिका अंजलि कुमारी का चयन केंद्र संख्या 3 में चयन कि गई है। नियमावली के अनुसार आवेदक को इसी वार्ड (आंगनबाड़ी) केंद्र का निवासी होना अनिवार्य है। इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि आरोप बेबुनियाद है। मुखिया दूधनाथ यादव ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र वार्ड में पोषक क्षेत्र में चयन आवेदिका नहीं आती है, मुखिया ने सर्वे का सेविका से रजिस्टर्ड मांगा तो दिखाने से साफ इंकार किया गया। इस बाबत सेविका रूपा देवी से पक्ष लेने के लिए संपर्क साधना चाहा लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।
ग्रामीणों ने सहायिका चुनाव में अनियमितता को लेकर किया प्रदर्शन
For You