ड्राइविंग लाइसेंस के लिए परिवहन विभाग ने लगाया शिविर, मची अफरातफरी, शिविर के नाम पर हुई खाना पूर्ति

0
350

न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा(चतरा)। दिशा की बैठक में सांसद द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में जिला परिवहन कार्यालय की ओर से मंगलवार को कुंदा प्रखंड मुख्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नए ड्राइविंग लाइसेंस के लिए लगभग 500 से अधिक की संख्या मे आवेदन आया। सीएससी केंद्र से आवेदन को ऑनलाइन कर शिविर मे पहुंचे हुए आवेदकों से आवेदन लिया गया। आवेदन लेने के उपरांत लर्निंग की विभागीय प्रिक्रिया की गई। वहीं कई आवेदकों का आरोप है कि शिविर के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई है। शिविर में परिवहन विभाग से सिर्फ एक ऑपरेटर पहुंचे थे। जिसके कारण सिर्फ लगभग 100 की संख्या में आए हुए आवेदन का निष्पादन हो सका। जबकी लगभग 400 सौ से अधिक की संख्या में आवेदको को पुरे दिन कतार में रहने के बावजूद भी उनका लर्निंग का प्रोसेस नहीं हो सका।