झारखण्ड/गुमला। गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ा अजियातु में एक मां ने ही अपनी देढ़ वर्षीय बेटी की गला रेत कर हत्या कर दी। इसकी भनक लगी तो लोगों के बीच सनसनी फैल गई। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने अबोध बच्ची का शव कब्जे में लेकर जहां पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया। वहीं कलयुगी मां फूलामनी देवी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
यहां बताते चलें कि यह हृदय विदारक घटना को शुक्रवार की रात अंजाम दिया गया है बताया जाता है कि नीलू कुमारी देढ़ वर्षीय बच्ची के पिता कैलाश गोप के अनुसार वे खाना पका रहे थे और उन्होंने अपनी पत्नी से बेटी को गर्म कपड़े पहनाने के लिए आवाज दी लेकिन अंदर से हल्की चीख उठी तो अंदर जाकर देखा कि उसकी पत्नी अपनी ही बेटी का गर्दन सब्जी काटने वाले बैठी से रेत दी है। इस हृदय विदारक घटनाक्रम को लेकर पुछताछ में परिजनों ने बताया कि बच्ची की मां फूलामनी देवी की दिमागी हालत लंबे समय से ठीक नहीं है और तीन-चार साल से प्राइवेट अस्पताल से दवा चल रही थी इधर दवा बदलने के साथ ही उसकी दिमागी हालत और खराब हो गई थी।