चतरा। शुक्रवार को सदर प्रखंड अंतर्गत बीएमपी स्कूल में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पीएलभी जुलकर नैन ने बच्चों को शिक्षा का अधिकार, पॉक्सो अधिनियम, बच्चों के यौन अपराध से बचाव तथा बच्चों से संबंधित कानून की जानकारी देने के साथ बाल विवाह मुक्त भारत का संदेश दिया। पीएलभी ने बताया कि शिक्षा के अधिकार को संविधान द्वारा मौलिक अधिकार घोषित किया गया है। बाल विवाह से संबंधित कानूनों एवं बाल विवाह के दुष्परिणाम से छात्रों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में गंधरिया पंचायत की पीएलवी रेणु कुमारी, बीएमपी स्कूल के प्राचार्य अशोक कुमार के अलाव अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे।