
टंडवा (चतरा)। टंडवा प्रखंड क्षेत्र में संचालित सीसीएल व सिनी संस्था के संयुक्त पहल से शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टंडवा के सभागार में निक्षय पोषण योजना का विधिवत शुभारंभ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुदीप कुमार की मौजूदगी में किया गया। इस अवसर पर 20 उपचाररत यक्ष्मा रोगियों को पोषाहार पैकेट दिया गया। जानकारी देते हुवे बतौर मुख्य अतिथि डॉ. कुमार ने बताया कि यक्ष्मा नियंत्रण हेतु पीड़ित मरीजों को विशेष देखभाल, नियमित स्वास्थ्य परीक्षण व उचित खुराक के साथ पोषाहार लेना अति आवश्यक है। साथ हीं वजन, बलगम और हीमोग्लोबिन आम लोगों को भी जांच करानी चाहिए। परियोजना से प्रभावित प्रखंड क्षेत्र के दस पंचायतों का चयन किया गया है, जहां स्वास्थ्य जांच हेतु विशेष अभियान चलाये जायेंगे। मौके पर बीपीएम उदय तिवारी, एसटीएस सुधांशु कुमार, बीडीएम दीपेंद्र कुमार, रणधीर कुमार, अभिषेक कुमार, आनंद कुमार, सुरेन्द्र कुमार, एसटीएलएस अख्तर हुसैन, सीनी संस्था के ओमप्रकाश शर्मा, मुंतजिर, अमरजीत समेत यक्ष्मा मरीज व उनके परिजन मौजूद थे।