न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत बलबल गर्म कु्रंड क्षेत्र में नए साल के पहले दिन बुधवार को सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ी। यहां अहले सुबह से ही सैलानियों की भीड़ उमड़ने लगी थी। सैलानी यह पहुंच बलबल स्थित गर्म जल कुंड में स्नान ध्यान कर मां बागेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद बलबल मुहाने नदी पिकनिक स्पॉट स्थल में पिकनिक का आनंद लिया। ज्ञात हो कि चतरा जिले के साथ-साथ अन्य जिलों से सैलानी बलबल पहुंचते हैं और स्नान ध्यान कर मां बागेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना कर नव वर्ष की मंगल कामना करते हैं। इस दौरान मां बागेश्वरी मंदिर परिसर में सैलानियों की सुरक्षा व्यवस्था में मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य भी दिनभर लगे थे।