नम आंखें से लोगों ने पत्रकार जुलकर नयन के दिवंगत पिता किय सुपुर्द-ए-खाक

0
192

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। जिले के पत्रकार जुलकर नयन के 98 वर्षीय पिता हाजी मौलाना अब्दुल हादी का निधन 31 दिसंबर के शाम 7.16 बजे हो गया। मृतक के तीन बेटे मोहम्मद हाशिम, मोहम्मद मौलाना जुल्फिकार, पत्रकार जुलकर नयन और एक बेटी हैं। वहीं पत्रकार के पिता के निधन की सूचना पर चतरा के एलजेपी विधायक जनार्दन पासवान, जिला परिषद उपाध्यक्ष बृजकिशोर तिवारी उर्फ ​​बिरजू तिवारी, जिला परिषद सदस्य चंद्रदेव गोप, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. बद्रीप्रसाद वर्मा, अशोक दांगी समेत जिले के पत्रकारों समेत भारी संख्या में लोग दिवंगत को अंतिम विदाई देने उनके घर पहुंचे। इस दौरान लोगों ने गमजादा परिवार को सांत्वना देने के साथ दिवंगत आत्मा के शांति की कामना की। ज्ञात हो कि दिवंगत हाजी मौलाना अब्दुल हादी ने जीवन भर मस्जिद रशीदिया में इमामत के साथ अध्यापन का कार्य किया, उनके सादगीपूर्ण जीवन से हर कोई प्रभावित था। विवाद रहित आचरण उनके जीवन का नियम था। उनके हजारों शिष्य देश के विभिन्न क्षेत्रों में देश की सेवा कर रहे हैं। उनकी प्रार्थना में भाग लेने के लिए झारखंड के दर्जनों जिलों से लोग पहुंचे थे। दिवंगत के पुत्र मौलाना जुल्फिकार ने जामिया रशीदुल उलूम में दोपहर दो बजे नमाज जोहर के बाद नमाज जनाजा पढ़ी और हजारों नम आंखों के साथ रशीदिया मस्जिद के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया।