कान्यकुब्ज ज्योतिषी ब्राह्मण समाज की जिला स्तरीय बैठक, प्रदेश अध्यक्ष के साथ सांसद व विधायक हुए शामिल, प्रदेश में संस्कृत की पढ़ाई को लेकर सख्त कदम उठाने का लिया गया निर्णय

0
411

चतरा/गिद्धौर। जिला कान्यकुब्ज ज्योतिषी ब्राह्मण समाज की जिला स्तरीय बैठक रविवार को शहर के हेरुवा नदी स्थित शिव मंदिर प्रांगण में किया गया। जिसका शुभारंभ परशुराम भगवान के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर स्वस्तिवाचन के साथ शंख ध्वनि से किया गया। कार्यक्रम अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजय पांडेय व संचालन बुद्धिजीवी जिला संरक्षक कृष्ण देव पांडेय ने किया। वहीं मुख्य अतिथि के रुप में कान्यकुब्ज ज्योतिषी ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष अमरेश गनक, प्रदेश प्रवक्ता नंदकिशोर पांडेय, चतरा सांसद कालीचरण सिंह, विधानसभा विधायक जनार्दन पासवान मुख्य रूप से उपस्थित हुए। इस दौरान सांसद एवं विधायक में चय समिति में बन रहे परशुराम भगवान के मंदिर में यथासंभव सहयोग करने की बात कही। बैठक में प्रदेश में संस्कृत की पढ़ाई को लेकर सख्त कदम उठाने का समाज के लोगों ने निर्णय लिया। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने मंदिर में पूजा करने वाले गरीब ब्राह्मण को मानदेय देने के लिए लोकसभा में बात उठाने, पूरे प्रदेश में संस्कृत की पढ़ाई कराने एवं प्रदेश के विद्यालय में शिक्षक की बहाली कराने की मांग सांसद व विधायक के समक्ष रखी। साथ ही मांगों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में ब्राह्मण मंडली ने सांसद एवं विधायक को ज्ञापन भी सौंपा। जिसपर सांसद ने कहा कि ज्ञापन पत्र को राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर जानकारी देंगे। ताकि आप लोगों की सारी मांगे पूरी किया जा सके। कार्यक्रम में जिले के नौ प्रखंड के सभी ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष, सचिव के साथ समाज के लोग शामिल थे।