भारत माला, शिवपुर कठौतिया रेल लाइन आदि के लिए अधिग्रहित गैर मजरूवा भूमि के मुआवजा के लिए आंदोलन हुआ तेज

0
545

न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया (चतरा)। कठौतिया रेल लाइन और भारत माला आदि के लिए अधिग्रहित गैर मजरूवा भूमि के मुआवजा के लिए जिले के सिमरिया अनुमंडल क्षेत्र के प्रभावित रैयत पिछले दो वर्षाे से आंदोलन रत हैं। प्रशासन वर्षों से जोत आबाद करने वाले रैयतों को बिना मुआवजा के उजाड़ने की तैयारी कर रही है। जबकि प्रभावित रैयत भी आंदोलन को धारदार बनाने के लिए साप्ताहिक हाट में डुगडुगी बजाकर लोगों को जगाने में लग गए हैं। बुधवार को सिमरिया प्रखंड के सीकरी बाजार में लोगों को डुगडुगी बजा कर जगाने के अभियान की शुरुआत भारत माला के आंदोलनकारी नेता महेश बांडो और शिवपुर कठौतिया रेल लाइन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने किया। इनके साथ प्रभावीत दर्जनों गांव के रैयत सीकरी के बाद टंडवा के धनगढा बाजार और पत्थलगडा के नावाडीह बाजार में डूगडुगी के साथ पर्चा बांट कर लोगों को आंदोलन में जुड़ने का आग्रह किया। आंदोलनकारियों ने अपने साथ जुड़ने के लिए 7568116416, 9470966634 तथा 9471528801 के मोबाइल नंबर जारी कर अपनी समस्या रखने की अपील की है। आंदोलनकारी नेताओं ने कहा कि प्रशासन जमीन भूदान और बंदोबस्त में देकर आज स्वयं से गलत साबित करने में जुटी है। हमारे यहां जब तक सर्वे होकर खतियान नहीं बनता है। तब तक प्रशासन हम लोग को ताश की पत्तों की तरह इधर से उधर बिखेरते रहेगी। बंदोवस्त और भूदान में मिले हुए जमीन आज किसानों के जीवकोपार्जन का एकमात्र साधन है। इसे छीनने के बाद ना रहने का ठिकाना होगा और ना खाने का अन्न। जिसके कारण हम लोग प्रशासन के डंडा का जवाब कानूनी तरीके से सड़क से सदन तक और सिविल कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक आवाज उठा कर देंगे। सभी लोग यह अभियान एक पखवाड़े तक चला कर जागरूक करेंगे।