न्यूज स्केल संवाददाता
हंटरगंज(चतरा)। हंटरगंज थाना क्षेत्र के डटमी गांव अंतर्गत डटमी जंगल में वन भूमि जोत रहे एक व्यक्ति को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। आरोपी हंटरगंज थाना क्षेत्र के डटमी निवासी स्वर्गीय कैल भुईयां 50 वर्षीय पुत्र मुन्नी भुईयां है। इस संबंध में उत्तरी वन प्रमंडल के फॉरेस्टर चंदन कुमार सिंह ने बताया की हमे गुप्त सूचना मिली थी की प्रखंड क्षेत्र के डटमी गांव अंतर्गत वन भूमि पर कुछ लोग अवैध रुप से जोत-कोड़ कर रहे हैं। सूचना के आलोक में घटना स्थल पर पहुंचे तो देखा कि अवैध रुप से जंगल की जमीन कुछ लोगों द्वारा जोता जा रहा है। मौके से मुन्नी भुईयां को गिरफ्तार कर लिया, जबकी अन्य लोग वन विभाग के कर्मचारियों को देखकर भागने में सफल रहे। टीम में प्रभारी वनपाल के साथ मनीष कुमार, रितेश विश्वकर्मा आदि वनकर्मी शमिल थे। इस दौरान वनपाल ने लोगों से अपील की है कि वन भूमि पर कब्जा ना करें पर्यावरण को सुरक्षित रखना अति आवश्यक है।
वन भूमि जोतते एक गिरफ्तार, भेजा गया जेल
For You