जंगली हाथी के हमले से बुजुर्ग महिला की मौत, परिजनों को वन विभाग ने दी 20 हजार रुपये सहायता राशि

0
178

न्यूज स्केल ब्यूरो
चक्रधरपुर/मनोहरपुर। जंगली हांथी के हमले से पोड़ाहाट अन्तर्गत गिरगा वन प्रक्षेत्र रनिया व गुदड़ी प्रखंड सीमावर्ती क्षेत्र के टोमडेल पंचायत के गीतीलउली गांव में एक बुजुर्ग महिला बुधनी सुलांकी की मौके जंगली हाथी के हमले में हो गई। घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ सुबह महिला अपने घर से बाहर निकली थी। तभी एक जंगली हाथी के हमले से बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं इस घटना की सूचना मिलने पर गिरगा वन प्रक्षेत्र के वन कर्मियों ने मृत बुजुर्ग महिला के परिजनों को तत्काल 20,000 नगद सहायता राशि दी। मौके पर प्रभारी फॉरेस्ट कुंवारी सिंह सुण्डी, श्याम लाल बोदरा, आनंदपुर प्रक्षेत्र से वन रक्षी पवन सिंह सरदार, होम गार्ड व अन्य वन कर्मी व ग्रामीण उपस्थित थे।