
चतरा। जिले भर में 19 से 23 दिसंबर 2024 तक चलेगा प्रशासन गांव की ओर महा अभियान। उक्त अभियान के माध्यम से प्रखंड मुख्यालय के अधिकारी गांव-गांव जाकर आमजनों की समस्याओं का निष्पादन करेंगे। साथ ही वैसे मामले जो लंबे समय से लंबित है उसका भी निष्पादन किया जाएगा। प्रशासन गांव की ओर महा अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से बुधवार को उपायुक्त रमेश घोलप के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार एवं अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ ऑनलाइन बैठक की। बैठक में सर्वप्रथम सभी बीडीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि शत प्रतिशत आदिम जनजाति परिवारों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर के माध्यम से जितने भी आवेदन प्राप्त हुए हैं उसका नियमसंगत शत प्रतिशत निष्पादन करें। सभी प्रकार के सर्टिफिकेट व प्रमाणपत्र से संबंधित मामले का निष्पादन करते हुए ऑनलाइन सभी को अपडेट करने का निर्देश दिया गया। आगे उन्होंने कहा भारत माला परियोजना से संबंधित समस्याओं के निष्पादन के लिए विभिन्न क्षेत्रों में जो भी शिविर लगाए जा रहे है उसमें जमीन अधिग्रहण व प्रभावित रैयतों को राशि भुगतान समेत अन्य मामलों में निष्पादन से संबंधित सूची भी उपलब्ध कराएं। साथ ही कहा प्रशासन गांव की ओर अभियान के माध्यम से आमजनों से प्राप्त शिकायत व निष्पादित मामलों को गहन समीक्षा की जाएगी।