
गिद्धौर(चतरा)। बुधवार को गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय बारिसाखी पहुंचे सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा। इस दौरान सीओ ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध ठगी से संबंधित बचाव की जानकारी दते हुए बच्चों को बताया कि मोबाइल के माध्यम से मैसेज ओटीपी मांगने पर ठगी का शिकार हो सकेत हैं। ऐसे में रुपेे क्रेडिट कार्ड से फर्जी मैसेज, गलती से पैसे भेजने का स्कैन, लकी ड्रॉ स्कैन, फोन स्कैन अपरिचितों द्वारा भेजने पर जवाब ना दें और टच भी ना करें। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक समेत शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद थे।