गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड़ मुख्यालय के मध्य विद्यालय स्थित आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 87 में मंगलवार को शिविर लगाकर 40 बच्चों के बीच दो सेट करके गर्म वस्त्र का वितरण किया गया। बस्तर वितरण झामुमो प्रखंड प्रभारी यदुनंदन पांडेय के नेतृत्व में किया गया। प्रखंड प्रभारी ने बताया कि झारखंड सरकार द्वारा ठंड को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्र में 3 से 6 साल के बच्चों को गर्म वस्त्र दिया गया है। मोके पर वार्ड 7 के सदस्य ममता देवी, सेविका कांति देवी व बच्चों के अभिभावक आदि उपस्थित थे।