4 अपराधकर्मी हथियार के साथ गिरफ्तार, चोरी किए गहने बरामद

0
365

न्यूज स्केल संवाददाता
पलामू। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पांकी थाना क्षेत्र में लुट की घटना को अंजाम देने वाले 4 अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। ज्ञात हो कि 23/24 अक्टूबर 2024 के रात्रि ांकी थाना क्षेत्र अन्तर्गत गजबोर ग्राम स्थित कृष्णा सोनी के घर में अज्ञात 06 अपराध कमियों द्वारा हथियार का भय दिखाकर घर में रखे सोना चांदी के जेवर एवं रूपया को लूट लिया गया था। इस संदर्भ में पांकी थाना काण्ड 134/20024 में धारा 310 (2) बीएनएस के तहत दर्ज की गई थी। घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, पलामू के आदेशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी लेस्लीगंज के निर्देशानुसार एक छापामारी टीम का गठन किया गया। काण्ड के अनुसंधान के क्रम में शनिवार को गुप्त सूचना मिला कि घटना में संलिप्त संदिग्ध अपराधकर्मी ग्राम दूब आया हुआ है। तत्पश्चात् सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए छापामारी दल द्वारा ग्राम दूब जाकर काण्ड में संलिप्त अपराधकर्मी के घर छापामारी कर पकड़ा गया। उसने पूछने पर अपना नाम उपेन्द्र कुमार उर्फ उपेन्द्र विश्वकर्मा 29 वर्ष पिता राजेन्द्र मिस्त्री ग्राम दुब थाना पांकी जिला पलामू झारखण्ड बताया तथा काण्ड में संलिप्तता की बात स्वीकार किया तथा घटना में संलिप्त अन्य अपराधकर्मी का नाम बताया। तत्पश्चात् छापामारी दल द्वारा विभिन्न जगहों से छापामारी कर घटना में शामिल छोटु कुमार सिंह 24 वर्ष पिता संतोष सिंह ग्राम पगार खुर्द टोला बेरियाडीह थाना पीपराटांड, सतीश राम उर्फ सतीश चन्द्रवंशी 35 वर्ष पिता अलियार राम ग्राम दुब थाना पांकी जिला पलामू व शत्रुधन कुमार वर्मा 34 वर्ष पिता स्व. भगवान साव ग्राम सिमलिया थाना सुखदेवा नगर रांची जिला को गिरफ्तार करने के साथ काण्ड में लूटा गया सोना चांद एवं मोबाईल तथा घटना में प्रयोग किये गये लोहे का रड, देशी हथियार, हेक्सा कटर को बरामद किया गया। सतीश व छोटू के विरुद्ध विभिन्न थानों में अपराधीक मामले दर्ज हैं। छापेमारी दल में एसडीपीओ लेस्लीगंज मनोज कुमार झा, पुलिस निरीक्षक पांकी अंचल पूनम टोप्पो, थाना प्रभारी पांकी राजेश रंजन, पुअनि संतोष गिरी, अनुप टोपनो, श्याम भगत, गोपाल कुमार राय व अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।