Friday, January 24, 2025

भाजपा विधायक द्वारा लगाया गया हाई मास्क लाइट तीन माह से खराब, रात को पसरा रहता है अंधेरा, चोर हुए सक्रीय

न्यूज स्केल संवाददाता, श्रीकांत राणा/विष्णुदेव दांगी।
चतरा/पत्थलगड़ा।
जिले के सिमरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पत्थलगड़ा प्रखंड मुख्यालय के सुभाष चौक व नावाडीह चौक में भाजपा विधायक द्वारा लाखों खर्च कर लगा गया हाई मास्क लाइट मामूली मरम्मती के अभाव में बीत तीन माह से जंग लग रहा है। प्रखंड के दोनो चौक व्यस्त चौकों में आते हैं, लेकिन रात के समय लाइट की कोई व्यवस्था न होने के कारण अंधेरा छा जाता है। जिसके कारण असमाजीक तत्वों की चहलकदमी बढ़ जाती है। कई दुकान के साथ घरों के बाहर खड़े ट्रेक्टर से बैट्री की चोरी हो चुकी है। ज्ञात हो कि पूर्व भाजपा विधायक किसुन कुमार दास के द्वारा विधायक मद से हाई मास्क लाइट लगाया गया था। जो पिछले तीन से छः माह से खराब पड़ी हुई है, लेकिन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की अनदेखी कहीं सुरक्षा कारणों से लोगों पर भारी न पड़ जाए। इसे देखते हुए चौक के दुकानदारों व ग्रामीणों ने बंद पड़ी हाई मास्क लाइट को ठीक करवाने की मांग नवनिर्वाचित विधायक कुमार उज्जवल दास व प्रशासन से की है। इस संबध में जब बिजली विभाग के जेई तरुण कुमार से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि लाइट मेरे विभाग से लगाया ही नही गया है। नावाडीह के पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजेश कुमार दांगी, अनील दांगी, चिराग कुमार, विनोद दांगी, गोपाल दांगी, धुपलाला प्रसाद आदि का कहना है कि सूरज ढ़लते ही चौक पर अंधेरा पसर जाता है। प्रशासन को लाइट की व्यवस्था करनी चाहिए।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page