जिले भर में आदिम जनजाति परिवारों का होगा डोर टू डोर सर्वे

0
236

चतरा। उपायुक्त रमेश घोलप ने जिले के सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को पत्र लिखकर सभी आदित जनजाति परिवारों का डोर टू डोर सर्वे कर सरकार के विभिन्न योजनाओं से जोड़ने, विभिन्न प्रपत्रों में किए गए सर्वे और प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया है। साथ ही लगातार इसकी समीक्षा करने की भी बात कही। उपायुक्त श्री घोलप ने कहा कि जनता दरबार में सदर प्रखंड के ग्राम पंचायत गोढ़ाई आरूदाना के समीप बिरहोर बस्ती के अजुबा बिरहोर की बाते सुनकर गुरुवार को मै पंचायत पहुंचा था, समस्याओं का जल्द समाधान होगा और आरूदाना समेत जिले के सभी आदिम जनजाति परिवारों को सरकार द्वारा संचालित जनकल्याण योजनाओं से जोड़ने का प्रयास होगा। उक्त मौके पर जिला योजना पदाधिकारी शिशिर पंडित, नियोजन पदाधिकारी मन्नू कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी चतरा हरिनाथ महतो, पेयजल एवं स्वक्षता प्रमंडल चतरा के संबंधित अधिकारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।