पत्थलगड़ा(चतरा)। बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी कालेन्द्र साहू ने पत्थलगड़ा प्रखंड के नोनगाव पंचायत अंतर्गत सिरकौल पहुंचकर अबुआ आवास योजना की जांच की। बीडीओ ने गांव के मीना देवी, मालती देवी, कुसुमलता देवी आदि के आबुआ आवास कार्यों की जांच किया। बीडीओ ने बताया कि लाभुक पांडू मुंडा, कैलाश गंझु, मीना देवी, मालती देवा के आबुआ आवास का चयन किया गया था। जांच के दौरान आबुआ आवास कार्य प्रगति पर नहीं दिखा। वहीं पंचायत सचिव को फटकार लगाते हुए उन्होंने कहा कि कार्य नहीं करने वाले लाभुकों को चिन्हित करें और नोटिस भेज कर एफआईआर करेंगे साथ राशि रिकवरी किया जाएगा। वहीं नोनगाव पंचायत के एक लाभुक कुसुमलता देवी पति मुकेश राणा का पक्का मकान पाया गया। जिसका चयन प्रधानमंत्री आवास के लिए किया गया है। लाभुक कुसुमलता देवी के आवास को स्वीकृति रद्द करने के साथं संबंधित पंचायत सेवक को फटकार लगाते हुए चेतावनी दी गई। मौके पर नोनगांव पंचायत सचिव सुरेश साव, प्रभारी नजीर सत्येंद्र कुमार, अन्य लाभुक उपस्थित थे।