चतरा। धेनु मानस गौ कथा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु बुधवार को चतरा जिला मुख्यालय स्थित गोरक्षणी परिसर में बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता गौशाला अध्यक्ष विद्या सागर आर्य ने किया। जिसमें सभी आमंत्रित सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं ने अपना-अपना सुझाव दिया। कार्यक्रम के निमित्त शहर के विकास भवन, पोस्ट आफिस, टीओपी एवं गंदौरी मंदिर के निकट धेनु मानस गौ कथा का पोस्टर लगाया जा चुका है। एक दो दिनों में संपर्क अभियान चलाकर चंदा के लिए आग्रह किया जायगा। तदुपरांत प्रखंडों में सम्पर्क के लिए गौभक्तों की टोली प्रस्थान करेगी। बैठक में मुख्य रूप से गौशाला सचिव जितेन्द्र कुमार पाठक, गंगाधर शास्त्री, नित्येन रंजन, पंकज कुमार दुबे, प्रदीप रावत, रंजित अग्रवाल, बिनोद श्रीवास्तव, आलोक रंजन, मोहित कुमार आदि उपस्थित थे।