
न्यूज स्केल संवाददाता
कान्हाचट्टी(चतरा)। चतरा विधानसभा से लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार जनार्दन पासवान ने कन्हाचट्टी प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा कर, शादी समारोह में शामिल हुए। कार्यकर्ताओं के साथ श्री पासवान तुलबुल मिट्ठू साव के सुपुत्री काजल कुमारी और अवध रजक की सुपुत्री राधा कुमारी के शादी समारोह मेंशामिल होकर आशीर्वाद दिया और नव दांपत्य जीवन के उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके अलावे प्रखंड के अन्य गांवों में भी श्री पासवान पहुंचकर लोगों से मिले। दौरे में लालधारी ठाकुर, उमेश प्रसाद केसरी, अजय कुमार यादव, प्रदीप कुमार पासवान, विकास कुमार केसरी, पवन कुमार गुप्ता, विशाल कुमार गुप्ता, संतोष यादव, महादेव पासवान, अर्जुन पासवान, गणेश यादव, महरु पासवान, इंद्रदेव रजक, आकाश रजक सहित दर्जनों समर्थक व कार्यकर्ता शामिल थे।