न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा(चतरा)। पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंघानी पंचायत में हुए अबुआ आवास की लड़ाई को लेकर सड़यंत्र करने वाले एक युवक को पुलिस ने 490 ग्राम अवैघ अफीम के साथ गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। पत्थलगड़ा थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की पत्थलगड़ा थाना अंतर्गत ग्राम सिंघानी स्थित मिलन चौक के पास एक मोटरसाइकिल के डिक्की में अवैध अफीम रखा हुआ है। उक्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरिया प्रदीप प्रणव के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। जिसमें मेरे (थाना प्रभारी) अलावे सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। टीम ने उक्त स्थान पर विधिवत छापामारी करने पर मोटरसाइकिल संख्या जेएच 02 एएक्स 6164 के डिक्की में करीब 490 ग्राम अवैध अफीम रखा हुआ है, पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त मोटरसाइकिल के धारक बसंत कुमार दांगी, उम्र 24 वर्ष पिता विशेश्वर दांगी, ग्राम सिंघानी थाना पत्थलगड़ा जिला चतरा का रहने वाला है। वही पत्थलगड़ा पुलिस ने गहराई से जांच करने पर पाया कि 18 नवंबर 2024 को बसंत कुमार का पूर्व में आपसी विवाद विकास कुमार दांगी उम्र करीब 27 वर्ष पिता हुलास दांगी ग्राम सिंघानी थाना पत्थलगड़ा जिला चतरा के साथ हुआ था। जिसे समझौता सिंघानी मुखिया राधिका देवी एवं बरवाडीह मुखिया संदीप कुमार सुमन के द्वारा किया गया। जिसके पश्चात विकास ने बताया कि ईश्या एवं द्वेष की भावना में आकर अवैध तरीके से अफीम बसंत के मोटरसाइकिल के डिक्की में रख दिया। पुलिस के कड़ाई से पूछताछ में विकास ने स्वंय इस घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। काले प्लास्टिक सहित अवैध अफीम वजन करीब 490 ग्राम, काले रंग का सुपर स्प्लेंडर एवं वीवो कंपनी का मोबाइल जप्त किया गया है।