न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया (चतरा)। सिमरिया अनुमंडल पदाधिकारी सनी राज ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विधानसभा चुनाव 2024 से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि नाम वापसी के बाद सिमरिया के 11 प्रत्याशियों का क्रमवार और चुनाव चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है। सिमरिया विधानसभा के 3,81,442 मतदाता 11 प्रत्याशियों के भाग का फैसला 13 नवंबर को करेंगे। आगे बताया सिमरिया और टंडवा प्रखंड के कुछ क्षेत्रों में शांति और सुरक्षित मतदान को लेकर समय सीमा में परिवर्तन किया गया है। इर बार सुदूर क्षेत्रों में शाम 4ः00 बजे तक और अन्य क्षेत्रों में शाम 5ः00 बजे तक वोटिंग की व्यवस्था की गई है। इसके लिए सिमरिया प्रखंड के 40, 41, 42 ,49,50,51,52, 53, 123,124, 125 और 126 बूथ का नाम शामिल है। जबकि टंडवा प्रखंड के 333, 340, 393 ,394 ,395 ,396, 397, 398, 399 ,400, 401, 402 ,414 और 415 में शाम 4ः00 बजे तक ही वोटिंग होगी। उन्होंने वहां के मतदाताओं को समय से पूर्व अधिक से अधिक वोटिंग करने के लिए अपील की है। मतदाताओं को परेशानी नहीं हो इसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा पर्ची की व्यवस्था की गई है। पर्ची बीएलओ द्वारा 8 नवंबर के पूर्व मतदाताओं को उपलब्ध करा दी जाएगी। इस कार्य में पंचायत पर्यवेक्षक भी शामिल रहेंगे। 85 वर्ष से ऊपर उम्र के और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगों को उनके डिमांड पर घर पर ही वोटिंग की व्यवस्था की गई है। अन्य दिव्यांग और बुजुर्गों के डिमांड पर उन्हें व्हीलचेयर आदि की व्यवस्था की गई है। वहीं विधानसभा के चार स्टेटिक टीम और 14 स्क्वायड टीम द्वारा 41 लाख 21 हजार के समान और नकद बरामद किया गया। इसमें 4 स्टेटिक टीम द्वारा द्वारा 7 लाख 21 हजार नगर व 14 फ्लाइंग स्क्वायड द्वारा 34 लाख के सामान जप्त किया गया है।
एसडीओ ने प्रेस कान्फ्रेंस कर दी चुनाव की जानकारी, सिमरिया से सभी 11 प्रत्याशी को मिला चुनाव चिन्ह
For You