न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी(चतरा)। विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में जिले के चतरा व सिमरिया सीट पर 13 नवंबर को ही चुनाव संपन हो चुका है। मतगणना 23 नवंबर को होना है। वहीं मतदान के बाद से ही चौक-चौराहे व चाय की दुकानों में जीत और हर के गुणा भाग लोग करते नजर आ रहे हैं। शातिपूर्ण चुनाव के बाद लोगों की नजर 23 नवंबर के मतगणना पर टिकी हुई है। इसके साथ ही चुनाव परिणामों को लेकर चौक-चौराहों से लेकर चाय की दुकानों में चाय की चुस्की के साथ कार्यकर्ता से लेकर आम आदमी प्रत्याशियों के जीत-हार को लेकर बहस करते दिख रहे हैं। हर दल के समर्थक अपने-अपने क्षेत्रों के वोटिंग स्थिति की जानकारी लेते हुए जीत और हर का आंकड़ा निकाल रहे हैं। कंहा से कौन आगे है कौन पीछे है। कहां से किसे कितना मत मिला इसको लेकर भी जोड़ घटाव जारी है। सिमरिया विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी उज्जवल दास और जेएमएम प्रत्याशी मनोज कुमार चंद्रा के बीच ही मुख्य मुकाबला है। वहीं चतरा में एनडीए के लोजपा प्रत्याशी जनार्दन पासवान व राजद के रश्मि प्रकाश के बीच मुख्य मुकाबला है। दोनो क्षेत्र में प्रत्याशी समर्थ्ज्ञक एक दुसरे के बोट बैंक में सेंधमारी की बात कर जीत का दावा कर रहे है। यही नहीं झारखंड के भावी सीएम कौन होगा इस पर भी चर्चा कर रहे हैं। हर दल के समर्थकों का अपना-अपना गणित है। हार जीत का आंकलन करने वाले जातीय से लेकर सामाजिक आंकड़ों का ब्योरा देते नहीं थक रहे हैं। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि सिमरिया में कौन जीतेगा चुनावी जंग, किसकी होगी हार।
चाय की दुकान, चौक-चौराहे पर किया जा रहा है प्रत्याशियों के जीत और हार का गुणा भाग, सिमरिया से कौन जीतेगा चुनावी जंग, किसकी होगी हार
For You