ट्रैक्टर से बैट्री की चोरी

0
450

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत द्वारी पंचायत के पार टोंगरी गांव निवासी परमेश्वर प्रजापति के घर के सामने खड़े महिंद्रा ट्रैक्टर से अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर बैटरी की चोरी कर ली। भुक्तभोगी परमेश्वर प्रजापति ने मंगलवार को अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में बताया गया है कि बीते सोमवार की शाम हम लोग खाना खाकर सो गए थे। अज्ञात चोरों ने महिंद्रा ट्रैक्टर 605 से एक्साइड बैटरी की चोरी कर फरार हो गए हैं। सुबह ट्रैक्टर के पास गए तो देखा कि ताला तोड़कर बैटरी की चोरी कर ली गई है। महिंद्रा ट्रैक्टर परमेश्वर प्रजापति की पत्नी दीपनी देवी के नाम से है। वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि आवेदन के आलोक में मामले के जांच करते हुए चोरों को धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।