
न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। जिले के लावालौंग प्रखंड अंतर्गत लेंबोडीह गांव स्थित सोलर प्लांट में लगे सोलर प्लेट की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा कर ली गई है। उपरोक्त जानकारी देते हुए गांव के ही जगदीश कुमार ने बताया कि आज तक गांव में बिजली नहीं पहुंच पाया है। फिर भी कुछ वर्षों पूर्व जरेडा द्वारा लगाए गए सोलर प्लांट से गांव में बिजली आपूर्ति की जा रही थी। जिससे कमोबेश अति सुदुरवर्ती होने का कलंक मिट रहा था। परंतु सोलर प्लांट से एक दर्जन सोलर की चोरी करके समाज के दुश्मनों नें गांव को फिर से अंधेरे के गर्त में डाल दिया है। विगत पंन्द्रह दिनों से पूरा का पूरा गांव अंधेरे की जद्द में डूबा हुआ है। पूर्व में लोग केरोसिन तेल के लैंप, लालटेन और ढीबरी में डालकर रात गुजार लिया करते थे। परंतु अब जन वितरण प्रणाली में अति अल्प मात्रा और अत्यधिक उच्च मूल्य में केरोसिन मिलने से दो दिनों तक भी अंधेरा दूर करना दुर्लभ हो गया है। जिसके कारण गांव में अंधेरा व्याप्त है। खासकर बच्चों को पढ़ाई करने में परेशानी हो रही है।