
झारखण्ड/गुमला: चलो सुबह हो गई है मतदान केंद्रों की ओर दिन बुधवार 13 नवंबर को मतदान केंद्रों में मतदाताओं द्वारा ईवीएम मशीन में लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपने बहुमूल्य वोट डाले जाएंगे यहां बताते चलें कि झारखण्ड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर आज बुधवार 13 नवंबर को प्रथम चरण में गुमला जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र गुमला बिशुनपुर सिसई विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान तिथि है सुबह 7 बजे से शाम पांच बजे तक मतदान केंद्रों में मतदाताओं द्वारा ईवीएम मशीन में लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया जाएगा। इसके बाद ईवीएम मशीन में कैद होंगे मतदाताओं द्वारा डाले गए मत और 23 नवंबर को झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 का मतगणना शुरू हो जाएगा दिनांक 23 नवंबर को। प्रथम चरण में गुमला जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान होना है इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सारी तैयारियां निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कर ली गई है मतदान केंद्रों में मतदान कराने के लिए मतदान कर्मियों को वैसे सुदूरवर्ती इलाकों में एक दिन पहले ही भेज दिया गया है और सभी मतदान केन्द्रों पर निष्पक्ष मतदान कराने के लिए पुलिस टीम एवं मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
जिला प्रशासन का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा प्रतिशत मतदान कराने में मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक पहुंचें लगातार मतदान आपका अधिकार है प्रचार प्रसार एवं जागरूकता अभियान चलाया गया है इसलिए सबसे पहले वोट डालने मतदान केंद्रों में आएं फिर कोई काम करें आपका बहुमूल्य वोट के लिए आपके अपने बुथ केंद्र में ईवीएम मशीन आपका इंतजार कर रही है*