असम के मुख्यमंत्री हिमंता विस्व सरमा झारखंड में चुनाव बाद बांटेंगे नौकरी, चुनावी सभा में किया ऐलान 1.5 लाख युवाओं को देंगे हर वर्ष, कहा झारखंड को बचाना है तो हेमंत सरकार को गंगा मैया में भेज दीजिए

0
403

इटखोरी(चतरा)। इटखोरी प्रखंड के करनी मैदान में असम के मुख्यमंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक हिमंत विस्व सरमा चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड से घुसपैठियों को हटाना ही होगा, अन्यथा राज्य को बचाना मुश्किल होगा। उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें झारखंड की जनता से प्यार नहीं है, बल्कि सिर्फ इरफान अंसारी और आलमगीर आलम जैसे लोगों से प्यार है। उन्होंने आरोप लगाया कि हेमंत सरकार ने पिछले चुनाव से पहले शादी करने वाले लोगों को सोने का सिक्का या 51 हजार रुपये देने की घोषणा की थी, लेकिन सारा पैसा आलमगीर आलम और इरफान अंसारी ने खा लिया।

उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर सीजीएल पेपर लीक करने वालों और घुसपैठियों को पनाह देने वालों को जेल भेजा जाएगा। उन्होंने हेमंत सोरेन पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बुजुर्गों का पेंशन बंद कर मंईयां सम्मान योजना देने और सास-बहू में लड़वाने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही सहारा में फंसा सारा पैसा वापस दिलाया जाएगा और राज्य विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा। उन्होंने बुजुर्गों को हर महीने 2500 रुपये पेंशन, माताओं-बहनों को गोगो दीदी योजना के माध्यम से देने, सास, बहु, ससुर को पेंशन और बेटा-बेटी को नौकरी देने का वादा किया। आगे कहा कि आज नौकरी के लिए परीक्षा होती है, पर हर बार पेपर लीक हो जाता है और युवाओं को आंदोलन करने पर पुलिस उन पर कार्रवाई करती है। मौके पर सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास, भाजपा जिला उपाध्यक्ष ऋषि बाला सिंह, भाजपा जिला महामंत्री मृत्युंजय सिंह, प्रखंड अध्यक्ष देवकुमार सिंह, सुजीत भारती, बसंत नारायण सिंह, सतीश सिंह, राजेन्द्र राम, रामकुमार सिंह, टुन्नी सिंह, रशिक सिरोमणी सिंह, सतीश सिंह, सीताराम दांगी, रामकुमार सिंह, कृष्णा साव, डोमन राणा, कमलेश सिंह, रंजय भारती, पेमन नायक, सुनील सिंह, अश्विनी सिंह आदि उपस्थित थे।