अनुमंडल पदाधिकारी ने किया मतदान केंद्र, आईएसआर एवं चेकपोस्ट का निरीक्षण

0
194

सिमरिया (चतरा)। झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर मतदान केंद्र, स्ट्रांग रूम, चेकपोस्ट का निरीक्षण सिमरिया प्रखंड क्षेत्र में अनुमंडल पदाधिकारी सन्नी राज (भाप्रसे) किया गया। मतदान दिवस के दिन विधि व्यवस्था के संधारण एवं मतदान प्रक्रिया की तैयारी को लेकर उत्क्रमित उच्च विद्यालय लेपो एवं मध्य विद्यालय सिला इचाक के बूथ एवं आईएसआर (इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम) का निरीक्षण अनुमंडल पदाधिकारी श्री राज ने प्रखंड विकास पदाधिकारी चन्द्र देव प्रसाद एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मिथलेश कुमार के साथ किया। इस दौरान बूथ में मौजूद बीएलओ को आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को देते हुए एसडीओ ने कहा कि अगले दो दिनों में सभी आईएसआर को आयोग के निर्देशानुसार दुरुस्त करें और अपने सभी 87 बूथ में न्यूनतम सुविधा सुनिश्चित करायें। इसे अनुपालन कराने के लिए सभी पर्यवेक्षक एवं सेक्टर पदाधिकारी से दो दिनों के अंदर न्यूनतम सुविधा सभी बूथ में बहाल है से सम्बन्धी प्रमाण पत्र ले। चेक पोस्ट में प्रतिनियुक्त दण्डधिकारी आशीष कुमार नायक, कनीय अभियंता की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए मौजूदा दण्डधिकारी से कहा कि किसी और के कार्य अवधि में कर्तव्य निर्वहन से बचें, साथ ही अनुपस्थित दण्डधिकारी को स्पष्टीकरण किया गया।