प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनावी सभा 10 नवंबर को, तैयारी में लगे हैं कार्यकर्ता

0
506

न्यूज स्केल संवाददाता
झारखण्ड/गुमला। गुमला के हवाई अड्डे पर 10 नवंबर को दिन के 11 बजे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनावी सभा को लेकर पहुंचेगे। जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन भगत गुमला, समीर उरांव बिशुनपुर एवं सिसई से अरूण उरांव के पक्ष में प्रधानमंत्री चुनावी सभा का गरेंगे प्रचार। उपरोक्त जानकारी देते हुए भाजपा के मीडिया प्रभारी अरविंद मिश्रा ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2024 में गुमला की ऐतिहासिक धार्मिक स्थल एवं वीर सपूतों की भूमि पर 10 नवंबर दिन रविवार को 11 बजे गुमला हवाई अड्डा पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आगमन हो रहा है। यहां पर प्रधानमंत्री झारखण्ड विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी सभा से जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा के साथ ही झारखण्ड में परिवर्तन के लिए आम लोगों को मंच से अपना चुनावी संबोधन देंगे। मौके पर राज्य के भाजपा के शिर्ष नेता भी शामिल होंगे। जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है।