नव युवक संघ द्वारा छठ व्रतियों के बीच किया गया पूजन सामग्री का वितरण

0
366

सिमरिया (चतरा)। सिमरिया प्रखंड के पिपराडिह गांव में बुधवार को लोक आस्था के महान पर्व छठ पूजा के व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया गया। नव युवक संघ द्वारा प्रत्येक व्रतियों को सेव 2 पेटी, केला 2 कांधी, दूध10 लीटर, संतरा 4 किलो, सुधानी 250 ग्राम, नारियल 5 पीस, नारियल सूखा 1 पीस, गाजर 1 किलो, पानीफल 2 किलो, मूली 2 किलो, मोताबी 2 पीस, डाम्भा 2 पीस, कपूर 1 पैकेट, अनानास 4 पीस, अगरबती 1 पैकेट, गन्ना 7 पीस, शरीफा 600 ग्राम, शकरकंद 2 किलो, अदरक 500 ग्राम, .पंचमेवा 500 ग्राम, धूप2 पैकेट, आरत 5 पैकेट, माचिस 1 पैकेट, पानपता 25 पीस, कसैली 15 पीस, मौली धागा 2 पैकेट, सिंदूर 250 ग्राम, रोड़ी 1 पैकेट, चना 500 ग्राम, लौंग100 ग्राम, इलायची 25 ग्राम, घी 200 ग्राम, सूप 2 पीस दिया गया। इस संबंध में कमेटी सदस्य ध्रुव प्रसाद ने बताया कि प्रत्येक वर्ष नव युवक संघ द्वारा छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया जाता है। संघ के अध्यक्ष उपेंद्र प्रसाद, सचिव शिव कुमार, कोषाध्यक्ष सुनील प्रसाद, संयोजक उमेश प्रसाद एवं उपेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि सामग्री संघ के सदस्यों द्वारा दिए गए चंदों से ही खरीदा जाता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में शत्रुघ्न साव, लोकेश प्रसाद, प्रभात कुमार, दयानंद कुमार, विजय प्रसाद, अशोक साव, आनंद कुमार आदि का अहम योगदान रहा।