शिवपुर-कठोथीया रेलवे लाइन निर्माण में की जा रही आपूर्ति
गिद्धौर (चतरा)। खनन विभाग के लापरवाही के कारण गिद्धौर थाना क्षेत्र में इन दिनों बालू माफियाओं द्वारा रात के अंधेरे में अवैध रुप से बालू उठाव कर शिवपुर-कठोथीया रेलवे लाइन निर्माण में आपूर्ति की जा रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार बलबल के मुहाने व अन्य नदियों से अवैध बालू निकालकर ऊंचे दामों में माफियाओं द्वारा रेलवे के कार्य में दिया जा रहा है। जिसको देखने वाला कोई नहीं। मालूम हो कि अवैध बालू का कारोबार गिद्धौर प्रखंड में पांव पसार बैठा है। ऐसे में ग्रामीणों ने जिले के उपायुक्त से अवैध बालू उठाव को रोकने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए बालू नहीं मिल रहा है और बालू माफिया नदी में ही कब्जा कर वसूली तथा बालू बेचने का काम करते हैं। प्रखंड क्षेत्र में रात के अंधेरे में पुलिस से ज्यादा गश्ती बालू माफियाओं का होता है। चतरा-हजारीबाग जिला के सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण बलबल दुआरी से अवैध बालू निकासी धड़ल्ले से हो रहा है। यहांतक की बलबल में सीसीटीवी कैमरा सड़क किनारे लगाया गया है। इसके बाबजूद बालू माफिया निड़र होकर कर रहे अवैध बालू का करोबार।