टंडवा(चतरा)। रविवार को टंडवा प्रखंड मुख्यालय में प्रखण्ड स्तरीय वार्ड सदस्यों की एक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता कबरा पंचायत के वार्ड 3 सदस्यता रुक्मणि देवी व संचालन बहेरा पंचायत से वार्ड 12 के सदस्य पंकज कुमार दास ने की। बैठक में वार्ड सदस्यों के हक व अधिकार पर चर्चा करते प्रखंड स्तरीय वार्ड सदस्य संघ का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से टंडवा के वार्ड 1 के सदस्य धीरेंद्र भगत को अध्यक्ष, पंकज कुमार दास को सचिव, दिलीप कुमार को कोषाध्यक्ष, सोनमती देव, रंजीत कुमार, माजदा खातून, विजय कुमार गंझू को उपाध्यक्ष एवं सरिता देवी को मीडिया प्रभारी की जिम्मेवरी दी गई। बैठक में सभी पदाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया। मौके पर संजय उरांव, रवि कुमार दास, पिंटू कुमार दास, रेशमी देवी, लीला देवी समेत विभिन्न वार्ड के सदस्य उपस्थित थे।