भाड़ा वृद्धि की मांग को ट्रांसपोर्टरों ने नकारा, वाहन मालिकों ने कसी कमर

0
73

टंडवा (चतरा)। पिछले दिनों भाड़ा वृद्धि समेत दस सूत्री मांगों के संदर्भ में रविवार को टंडवा प्रखंड अंतर्गत आम्रपाली कोल परियोजना क्षेत्र के सेरनदाग में विस्थापित हाईवा संयोजक मंडली के बैनर तले वाहन मालिकों व ट्रांसपोर्टरों की आयोजित द्विपक्षीय वार्ता विफल हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आम्रपाली से एनटीपीसी तक कोयले की ढुलाई हेतु 190 रुपये प्रति टन की मांग की गई। वहीं ओडिशा स्टीवडोर्स लिमिटेड (ओएसएल) एवं प्रणव नमन (पीएनएम) के ट्रांसपोर्टरों ने 162 रुपए प्रति टन से अधिक देने से साफ इंकार कर दिया। जानकारी देते हुवे संयोजक मंडली के अध्यक्ष बिजय साहु ने बताया कि वार्ता विफल हो गया है, संघ अपनी मांगों को लेकर पूरी तरह से अडिग है। ट्रांसपोर्टरों द्वारा स्थानीय वाहन मालिकों द्वारा लगातार शोषण किया जाता रहा हैं। अब उनकी मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे। सूत्रों की मानें तो वाहन मालिक शीघ्र हीं जोरदार आंदोलन की आगाज कर सकते हैं। वार्ता में परवेज आलम, गणेश साहु, राय चौधरी, महताब आलम, सुरेश साहु, रंजीत महतो, महाबीर साव, सकेन्द्र साव, दीपक महतो, सुनील सुंडी, जितेन्द्र कुमार समेत अन्य मौजूद थे।