केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सिमरिया में विजय संकल्प सभा को किया संबोधित, कहा कांग्रेस के नेता और मंत्री के यहां से नोटों का पहाड़ निकलता है, बीजेपी सरकार घुसपैठियों को चुन-चुन कर बाहर भेजेगी

0
483

सिमरिया (चतरा): रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जिले के सिमरिया अनुमंडल मुख्यालय में आयोजित भाजपा के विजय संकल्प सभा में हुए शामिल। श्री शाह ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत सोरेन पर हमला बोलते हुए कहा कि झारखंड को घुसपैठियों के हवाले छोड़नेवाली हेमंत सोरेन सरकार को जनता चुनाव में करारा जवाब देनेवाली है। 13 नवंबर को झारखंड में नयी सरकार चुनने के लिए वोट करना है।

दलित और आदिवासी विरोधी इस झारखंड सरकार को बदल देना है। आप सभी चतरा जिले में ऐसी हवा कीजिए जो रांची जाते-जाते आंधी में बदल जाए, जो हेमंत सोरेन सरकार को उखाड़ फेंके। अमित शाह ने आगे कहा कि हेमंत बाबू, पिछले पांच साल में अपने परिवार के अलावा अगर किसी का भला किया हो, तो उसकी सूची दीजिए।

नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछले 10 साल में हर गरीब को घर दिया। पीने का पानी दिया। बिजली दी, गैस का सिलेंडर दिया, शौचालय दिया, पांच लाख इलाज के लिए दिया। हेमंत बाबू आपने कुछ किया हो तो जरूर बताइएगा। भ्रष्टाचार को लेकर अमित शाह ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता और मंत्री के यहां से नोटों का पहाड़ निकलता है। आपने कभी इतने रुपए देखे हैं। नोट गिनने के लिए मशीनें लानी पड़ती हैं। यही नहीं नोट गिनते-गिनते मशीनें जल जाती हैं। कमल फूल की सरकार बनाओ. ऐसे लोगों को आपकी सरकार जेल की सलाखों के पीछे भेजेगी। अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का मौका आपने दिया। अयोध्या राम मंदिर को लेकर राहुल गांधी, लालू प्रसाद यादव और हेमंत सोरेन विरोध करते रहे, लेकिन नरेंद्र मोदी ने मंदिर बनवाया। साथ ही जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में बीजेपी की सरकार बनाइए। यहां से घुसपैठियों को चुन-चुन कर बाहर भेजा जाएगा। चतरा को दो साल के अंदर डिग्री कॉलेज, अस्पताल और स्कूल देंग। मार्च 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद खत्म कर देंगे। मंच का संचालन डॉ. मृत्युंजय सिंह ने किया।