
न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/पत्थलगडा/टंडवाः गुरुवार को निशा काल मध्य रात्रि में मां काली की पूजा अर्चना विधि विधान पूर्वक जिला मुख्याल के अलावे पत्थलगड़ा व टंडवा सहित विभिन्न प्रखंडों के कई पूजा पंडालों व स्थायी काली मंदिरों में पूजा-अर्चना की गई। जिला मुख्यालय में काली मंदिर, जोरी काली मंदिर, पत्थलगडा के चोथा काली मंदिर के अलावे इटखोरी व पत्थलगडा प्रखंड मुख्यालय में शंति क्लब द्वारा पंडाल का निर्माण कर माता की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। पत्थलगडा प्रखंड में शांति क्लब पत्थलगडा द्वारा पंडाल का निर्माण कर माता काली की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। दुसरी ओर दीपावली व काली पूजा पर हंटरगंज प्रखंड के पहाडी पर अवस्थित मां कुलेश्वरी मंदिर, इटखोरी के मां भद्रकाली मंदिर व पत्थलगडा के लेंबोइया मंदिर में भी भक्तों द्वारा विशेष पूजा अर्चना की गई। इटखोरी के भदुली में मां भद्रकाली की पूजा महालक्ष्मी के रुप की गई।