दक्षिणेश्वरी मां भगवती मंदिर में 11000 दीप जलाकर मनाया गया दीपोत्सव, पहली बार दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

0
282

न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा(चतरा)। पत्थलगड़ा प्रखंड पत्थलगड़ा अंतर्गत दक्षिणेश्वरी मां भगवती पहाड़ी मंदिर में पहली बार सिंघानी के ग्रामीणों द्वारा भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया। ऐसा आयोजन पहली बार गांव के युवा संगठन द्वारा ग्रामीणेां के सहयोग से किया गया। इस दीपोत्सव कार्यक्रम में 11000 हजार दीपक और 41 किलो घी ग्रामीणों द्वारा दान दे कर अपनी भागीदारी निभाई गई। ग्रामीणों द्वारा  प्रारंभ किए गए इस परंपरा की क्षेत्र के सभी सनातन धर्मावलंबियों ने प्रशंसा की है। दीपोत्सव पर एक साथ 11000 दीप जलाकर दीपोत्सव मनाने की चर्चा चहुंओर हो रही है। इस कार्यक्रम में सिंघानी मुखिया राधिका देवी, शिक्षक अनिल कुमार राणा, समाजसेवी हरिलाल दांगी, डॉ. प्रमोद दांगी, शिक्षक पिंटू दांगी, डॉ. प्रकाश कुमार, शिक्षिका सुप्रिया कुमारी, खेमन दांगी, जयकरण कुमार रजक, पिंटू दांगी, विजय कुमार रजक, आशीष कुमार दांगी, मिथुन कुमार, रंजन कुमार रजक, विकास लालू समेत सिंघानी व आसपास के ग्रामीण भारी संख्या में भाग लिए।