जांच में 6 किलो चांदी और 43.6 ग्राम सोना बरामद, शील कर जमा किया गया ट्रेज़री में

0
46

सिमरिया (चतरा)। विधान सभा चुनाव 2024 को लेकर सिमरिया प्रखंड के विभिन्न मार्गाे पर पुलिस व प्रशासन द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार शाम एनएच 522 सिमरिया हजारीबाग रोड में टुटीलावा के पास वाहन जांच के क्रम में एक बाइक पर सवार एक व्यक्ति के पास से 6 किलो चांदी और 43.6 ग्राम सोना बरामद किया गया है। बरामद सोना-चांदी के बाबत वैध दस्तावेज नही दिखाने के कारण, जब्त जेवर को शील कर ट्रेज़री में फिलहाल जमा कर दिया गया है। वहीं यह सोना-चांदी कहां ले जाया जा रहा था और क्यों ले जा रहा था। इसकी जांच प्रशासनिक स्थतर पर जारी है। जांच टीम में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद, अंचलाधिकारी गौरव कुमार राय के अलावे पुलिस कर्मी शामिल थे। सूत्रो का कहना है कि धनतेरस को लेकर हजारीबाग से सिमरिया एक ज्वेलर्स दुकानदार द्वारा उक्त सोना-चांदी लाया जा रहा था। तत्काल वैध दस्तावेज नही दिखाने के कारण जब्त कर जांच की जा रही है।