पत्थलगड़ा(चतरा)। पत्थलगड़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार टांड में संचालीत सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शुक्रवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि इंदुमती टीबड़ेवाल चतरा के प्रधानाचार्य रमेश कुमार सिंह, विज्ञान आचार्य भोला कुमार दांगी, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष वासुदेव तिवारी, रुद्रनाथ दांगी, ओमप्रकाश वर्मा, दीपक श्रीवास्तव, प्रमोद दांगी, सावित्री देवी, सरजू प्रसाद सिंह व विद्यालय के प्रधानाचार्य अक्षयवट दयाल शर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से भारत माता, मां सरस्वती, भारतीय वैज्ञानिक नागार्जुन व अब्दुल कलाम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित, पुष्पार्चन व नारियल फोड़कर किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी मेला में विद्यालय के विज्ञान शिक्षक कोलेश्वर दांगी के नेतृत्व में विद्यालय के बाल वर्ग व किशोर वर्ग के बाल वैज्ञानिकों के द्वारा कुल 31 मॉडल तैयार किए गए थे। जिसका अवलोकन मुख्य अतिथि के अलावे अभिभावक, समिति सदस्य, गणमान्य व विद्यालय के शिक्षकों द्वारा किया गया। प्रदर्शनी मेला में विद्यालय के भैया-बहनों द्वारा मुख्य रूप से पवन चक्की जल विद्युत उत्पादन, स्मार्ट सिटी, वाटर हार्वेस्टिंग एसिड वर्षा, जलवायु, वाईफाई, मानव उत्सर्जन तंत्र, सेंसर से संबंधित मॉडल और विभिन्न प्रकार के इनोवेटिव मॉडल प्रस्तुत किया गया। मॉडलों के अवलोकन के बाद किशोर वर्ग के नवमी कक्षा के साक्षी कुमारी व नेहा कुमारी को प्रथम, सजल व पिंटू कुमार को द्वितीय व समिति व अनिकेत कुमार को तृतीय पुरस्कार दिया गया। बाल वर्ग के आठवीं कक्षा के श्रुति कुमारी व निधि कुमारी को प्रथम, सरस्वती कुमारी व सुमन कुमारी को द्वितीय व साक्षी कुमारी व सलीका कुमारी को तृतीय पुरस्कार दिया गया। मौके पर विद्यालय के आचार्य दशरथ पांडेय, बीरबल प्रजापति, सुमन कुमार सुमन, सुभाषिश कुमार, प्रेम कुमार शर्मा, रविंद्र दांगी, सुनील दांगी, संदीप कुमार, आकाशदीप वर्मा, नेहा कुमारी, रीना कुमारी समेत अभिभावक मौजूद थे।