ब्लॉक मोड़ चार मुहान में लगाया गया कौनवेकश मिरर

0
473

ब्लॉक मोड़ चार मुहान में लगाया गया कौनवेकश मिरर

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड़ मुख्यालय स्थित ब्लॉक मोड़ चार मुहान में सोमवार को उतल लेंश/कौनवेकश मिरर लगाया गया। उतल लेंश बीडीओ राहुल देव व थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता के मौजूदगी में लगाया गया। इस दौरान थाना प्रभारी ने बताया कि बीते 6 अक्टूबर को गिद्धौर दुर्गा पूजा पंडाल के निरीक्षण के क्रम में सिमरीया अनुमंडल पदाधिकारी सन्नी राज को पूजा समिति अध्यक्ष राजेश कुशवाहा के साथ सदस्यों ने चार मुहान मोड़ में लेंश लगाने के साथ स्पीड ब्रेकर लगाने की मांगकी थी। जिसके आलोक में एसडीओ के निर्देश पर उतल लेंश लगाया गया। मालूम हो कि इस मुख्य पथ से कोल वाहन हाइवा के परिचालन से कई दुर्घटनाएं घट चुकी है। मोड़ में वाहन चालकों के साथ राहगीरों को भी आने वाले दिखाई दंेगे। जिससे मोड़ में दुर्घटनाएं नही होने की संभावना होगी। मौके पर मंटू कुमार, राजू लाल वर्मा समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।