
पदाधिकारी ने लिया संज्ञान, सड़क को कराया दुरुस्त, आवागमन हुआ सुगम
प्रतापपुर (चतरा)। प्रतापपुर प्रखंड से कारूडीह गांव तक जाने वाली सड़क में पुल बनाए जाने को लेकर 2 महीने पहले से संवेदक द्वारा सड़क काट कर छोड़ दिया गया था। जिसे पदाधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए काटे गए सड़क को दुरुस्त करवाकर आवागमन सुगम करवाया। वहीं निकट भविष्य में पुल बनने के आसार भी नहीं दिख रहे थे और आवागमन में लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। ऐसे में विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर और भी प्रेशानी बढ़ सकती थी। चुकी इस सड़क के काट दिए जाने से उत्क्रमित मध्य विद्यालय करुडीह में बनाए गए मतदान केंद्र पर मतदान के दिन मतदान कर्मी और मतदाताओं को पहुंचने में काफी आसुविधा होती। इसी सूचना को ग्रामीणों के द्वारा समाजसेवी मिस्टर आलम अशरफी के द्वारा जानकारी देते हुए समाचार प्रसारीत करवाया गया था। जिसपर पदाधिकारी ने संज्ञान लिया और संवेदक को तत्काल सड़क मार्ग को ठीक करने का निर्देश दिया। उनके निर्देश का पालन करते हुए सड़क मार्ग ठीक कर दिया गया और आने जाने का रास्ता आसान हो गया। अब मतदान के दिन अधिकारी हो मतदान कर्मी हो या मतदाता हो, उन्हें बूथ तक जाने में कोई परेशानी नहीं होगी। रही बात पुल निर्माण की तो सड़क के दोनों तरफ लगे हुए धान की फसल काटे जाने के बाद पुल निर्माण कार्य प्रारंभ होगा।