पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार, चोरी की बाइक जप्त, भेजा गया जेल

0
269

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/टंडवा। पुलिस ने पिस्टल के साथ गिरफ्तार युवक के निशनदेही पर टंडवा थाना क्षेत्र में दो दिनों पूर्व हुए लूट कांड का किया उद्भेदन। घटना में शामिल दो आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भी भेज दिया है। गिरफ्तार अभियुक्त कामता गांव निवासी पंकज दास व अरविंद कुमार हैं। पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरे की निशानदेही पर लूटे गए एक मोटरसाइकिल एवं एक मोबाइल फोन सहित एक पिस्टल एवं दो गोली बरामद किया है।

उपरोक्त जानकारी देते हुए एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार ने बताया कि गिरफ्तार पंकज ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर बीते शनिवार को टंडवा थाना क्षेत्र के प्रदाहि जंगल के समीप से अर्जुन गंझू नामक व्यक्ति से हथियार के बल पर मोटरसाईकिल लुटी थी। इस दौरान पुलिस ने लुट से जुड़े एक अन्य मामले का भी उद्वेदन किया है। जिसमें अरविंद प्रजापति नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल अरविंद शहीद चौक में मोबाईल दुकान का संचालन करता है। जहां से लुट और चोरी के मोबाइल का लॉक तोड़कर एवं अन्य जरूरी साक्ष्यो को मिटाकर लोगों के बीच बेचने का काम करता था। पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद चतरा जेल भेज दिया है। मौके पर इंस्पेक्टर सह टंडवा थाना प्रभारी अनिल उरांव सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।