Tuesday, October 22, 2024

किसानों की समस्याओं से बीडीओ हुए अवगत

न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। मंगलवार को मयूरहंड प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार ने क्षेत्र के किसानों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए। बैठक में किसानों का प्रतिनिधित्व कर रहे पूर्व मुखिया सह किसान अर्जुन सिंह ने किसानों की होने वाली समस्याओं से विस्तार पूर्वक बीडीओ को अवगत कराया। किसानों ने नजदीकी बीज अनुसंधान केंद्र गोरीया करमा से रबी फसल का बीज उपलब्ध कराने, आत्मा द्वारा उपलब्ध बीज ससमय किसानों के बीच पारदर्शिता में वितरण कराने, जमीन संबंधी ऑनलाइन में हुई गडबडी में सुधार लाने, जलापुर्ती योजना के तहत शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुदृढ करने, पानी के बीना धान फसल मरने से बचाने को लेकर अंजनवा जलाशय से पानी छुडवाने की मांग बीडीओ से किया। इसके अलावा मनहरी एवं मायापुर में किसानों के अरहर फसल नष्ट हुआ था, जिसे मुआवजा का अभिलेख जल्द निष्पादन कराकर किसानों को उचित मुआवजा दिलाने का अनुरोध बीडीओ से किया गया। जिसपर बीडीओ ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए वरीय अधिकारियों को अवगत कराने और समस्याओं का जल्द निवारण करने का आश्वासन किसानों को दिया। मौके पर किसान नवल किशोर सिंह, मालेश्वर सिंह, रामरक्षा सिंह, आलोक कुमार सिंह, मनोज राणा, ईश्वर सिंह, राधेश्याम सिंह आदि किसान उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page