उपायुक्त के अध्यक्षता में हुई कृषि, गव्य विकास, पशुपालन, भूमि-संरक्षण, मत्स्य विभाग, सहकारिता के कार्यों की समीक्षा, दिए गए अवश्यक दिशा निर्देश

0
232

चतराः समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में कृषि, गव्य विकास, पशुपालन, भूमि-संरक्षण, मत्स्य, सहकारिता, सांख्यिकी विभाग आदि की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें कृषि पदाधिकारी अशोक सम्राट द्वारा कृषि विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं यथा किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना समेत अन्य योजनाओं की अघतन स्तिथि की जानकारी दी गई। मौके पर कृषि पदाधिकारी ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के बारे में बताया कि उक्त योजना के तहत वर्ष 2022-23 में कुल 350 हे० चतरा जिला जिला को प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध अब तक कुल 180.93 हे. में कृषकों को अच्छादित किया गया है। इस हेतु 246.91649 लाख रुपये का व्यय किया गया है। उपायुक्त ने आतमा के अंतर्गत किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रम यथा बीज वितरण, गोष्ठी, जिला स्तरीय प्रशिक्षण एवं अन्य किये जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिला सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्षामापक यंत्रों का अधिष्ठापन कुन्दा, इटखोरी, पत्थलगड़ा, टंडवा, हंटरगंज एवं मयूरहण्ड प्रखंड में कराया गया है। अगहनी द्रतु फसल सर्वेक्षण प्रतिवेदन निदेशक, अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय, झारखण्ड, राँची को भेजी गई है। जन्म-मृत्यु निबंधन के जाली प्रमाण पत्र को रोकने हेतु जांच की कार्रवाई की जा रही है। वहीं पशुपालन विभाग से संचालित योजना मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम एवं सहकारिता विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं की अघतन स्तिथि की जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। बैठक में मुख्य रूप से जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अनूप कुमार, पशुपालन पदाधिकारी, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।