न्यूज स्केल संवाददाता
प्रतापपुर (चतरा)। प्रतापपुर प्रखंड के बलवादोहर पहाडी के पास पुलिस ने एक युवक का शव महुआ पेड़ से लटकता बरामद किया है। मृतक की पहचान 30 वर्षीय रंजीत यादव पिता लखन यादव ग्राम नवरतनपुर निवासी के रुप में की गई है। युवक प्रतापपुर बैंक ऑफ इंडिया के समीप भाड़े के दूकान में रहकर फोटो कॉपी की दुकान चलाता था और लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर गोमे स्थित भाड़े के मकान में परिवार के साथ रहता था। मृतक के परिजन के अनुसार बीते शुक्रवार संध्या युवक दूकान बढाकर गोमे स्थित अपने घर के लिए निकला था। जब घर नही पहुंचा तो परिजन खोजबीन करने लगे और पुलिस को सूचना दिया गया तो मोबाईल लोकेशन से पुलिस खोजबीन में जूटी। काफी मशक्कत के बाद पुलिस और परिजनों ने साथ मिलकर अंततः नागलोक के ठीक दक्षिण साईड बलवादोहर पहाडी के पास एक महुआ पेड से रंजीत यादव के शव को लटका हुआ बरामद किया। रंजीत यादव की 2 वर्षीय मासूम एक बेटी है। साथ ही पत्नी माता-पिता व पूरे परिवार का रोकर बुरा हाल है। इधर शनिवार को परिजनो व ग्रामीणों ने मुख्य सड़क मार्ग के महाबीर मंदिर चौक पर शव रखकर जाम कर दिया। परिजनो का आरोप है कि रंजीत की हत्या की गई है पुलिस जल्द से जल्द हत्यारे को गिरफ्तार करें और प्रशासन मृतक के पत्नी को नौकरी व मुआवजा दे। दुसरी ओर जाम की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ संदीप सुमन एवं एसडीओ जहुर आलम जाम स्थल पर पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देते हुए समझाया की मामला हत्या का है या आत्महत्या का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक थोड़ा इंतजार करें। यदि यह मामला हत्या का हुआ तो जरूर आपको न्याय मिलेगा। अपराधी कोई भी हो बचेंगे नहीं उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि मृतक के मोबाइल के कॉल डिटेल निकाला जाएगा और इस जांच में आप सभी लोग भी प्रशासन को सहयोग करें निश्चित आपको न्याय मिलेगा। तत्पश्चात मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेजा गया और अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पेड से लटकता युवक का शव बरामद, परिजनों का अरोप हत्या कर आत्महत्या का रुप दिया गया, अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज, जांच में जूटी पुलिस
For You