भंडरा । भंडरा के बलसोता सरनाटोली निवासी अनूप उरांव का 25 वर्षीय पुत्र रामा उरांव ने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 21 सितंबर को ही वह अपनी पत्नि छोटी देवी के साथ बाहर से कमाई कर सिसई के सोंगरा नदीटोली स्थित ससुराल लौटा था। ग्रामीणों के अनुसार अक्सर वह ससुराल में ही रहता था। बुधवार शाम उसके ससुराल में जिउतिया को लेकर नाच गान हो रहा था। साउंड सिस्टम भी उसी ने मंगाया था। देर शाम खाना खाने के बाद सिर में दर्द होने की बात कर वह अपने कमरे में सोने चला गया और फांसी लगा ली। फांसी लगाने के कारणों का खुलासा अबतक नहीं हुआ है। घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि पति पत्नि में किसी तरह का कोई विवाद नहीं था।